Rajputana Shayri Banna Sarakar
- Banna Sarkar
- Aug 11, 2019
- 1 min read
Updated: Aug 18, 2019
कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !
लोग प्रूफ़ मांगते हैं हम से हमारे हुनर का
अब कैसे बताऐ कि बाईसा अपने टैलेंट की अकेली गवाह है
क्यूंकि
सबको अपना टैलेंट समझ आ ही नहीं सकता !
सुनो बाईसा लफ़्ज अल्फ़ाज़ कागज़ और किताबें
ये सब बेमानी है
आप कहते रहो हम सुनते रहें
बस इतनी सी कहानी !
बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के सामने बदमाशी
बेटा भूल कर भी मत करिओ !
वो तो कुछ अंग्रेजो कि औलादो ने शुरु किया हाय हैलो
वरना हम राजपूत तो बस
जय भवानी से पुरा भारत कवर कर देते हैं!
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है , भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर शेरों का काम है।
rajput को क्या डरायेगा मौत का मंजर, बन्ना तों पैदा ही राजपुताना में हुआ है जहां पढाई बाद में हथियार चलाना पहले सिखाया जाता है। अपनी औकाद मे ही रहना ओ दुनिया वालो वरना बन्ना जिस दिन अपनी औकाद पर आगये तो शहर तो क्या पुरी दुनिया मे धमाका होगा।
पगा लेना गोली की रफ़्तार से पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं @जय राजपुताना
मान मर्यादा अनुशाशन , यही पहचान हमारी है। #ठाकुर है हम , उची शान हमारी है।
हमारी #Personality ही कुछ एसी है की ... ! लोग हमे देख के एक ही #Word कहते है "अरे बन्ना" आप
लगा के आग दौलत में हमने ये शोक पाला है कोई पूछे तो कह देना हम राजपुताना वाले है जय राजपुताना
Comments